गिरने में देर नहीं लगती

खुद को संभालने में मेहनत नहीं लगती

जहाँ खडे़ हो वहाँ से गिरने में देर  लगती

किसी को धक्का देने से सोच लेना

खुद फिसलने मे देर नहीं लगती। 

खिल्ली उड़ाने से पहले सोच लेना

किसी को खून के आँसू न रूला देना

खुद की चिता देखने में देर नहीं लगती 

 कर्मो के फल यहीं मिलने हैं ये न भुला देना। 

 रात ढली है मगर,  डर कर भाग जाना फितरत नहीं उसकी

शेरों को पिंजरे में रख लो,  कहेगा भौंकने सीरत नहीं उसकी

आएगा पलट कर फिर वक्त उसका, खडा़ होगा दहाड़ता

दम हो तो टिके रहना, भागते पर वार करना जरूरत नहीं उसकी। 

जिंदगी यूँ ही नहीं बीत जाती, गमो को समेटने में 

कमजोर होते हम अगर, उम्र खर्च होती सिर्फ रोने में

तुम हैरान हो देख कर मुस्कुराहट मेरी

रवैया कैसे बदल दें, मजा तो है इसे भी जीने में। 

Leave a Reply